- Advertisement -

#सुल्तानपुर-खाद विभाग ने चलाया मिलावटखोरों व हानिकारक खाद सामग्री विक्रेता के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान

0 301

खाद विभाग ने चलाया मिलावटखोरों व हानिकारक खाद सामग्री विक्रेता के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान

- Advertisement -

बल्दीराय/सुल्तानपुर- फूड विभाग द्वारा आगामी त्यौहार दीपावली पर्व को देखते हुए खाने-पीने की वस्तुएं अवैध तरीके से मिठाई की दुकानों पर मिलावटखोरी व किराना स्टोर पर बेलेन्डेड व पाम ऑयल व दूषित सामग्री के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान के तहत DO अमर सिंह वर्मा, मुख्य फूड सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र, व फूड इंस्पेक्टर राम सिंगार यादव, खाद सुरक्षा अधिकारी उदय राज मौर्य, अपनी टीम के साथ बल्दीराय क्षेत्र के कई बाजारों में जैसे वल्लीपुर, पारा बाजार, कुड़वार, रसूलपुर, आदि जगहों पर मिठाई की दुकान व किराने की दुकान पर छापा मारा दुकानों से दूषित व हानिकारक खाने पीने की सामग्री रिफाइंड व तेल का सैंपल भी लिया खाद विभाग की छापेमारी से क्षेत्र के बाजारों में हड़कंप मच गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.