#सुलतानपुर-शहर के मधुसूदन इंटर कॉलेज के निकट गभडिया नाले पर राजस्व कर्मचारी द्वारा मकान बनवाए जाने के मामले को डीएम ने लिया संज्ञान
सुलतानपुर-शहर के मधुसूदन इंटर कॉलेज के निकट गभडिया नाले पर राजस्व कर्मचारी द्वारा मकान बनवाए जाने का मामला। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्रकरण को लिया संज्ञान। एसडीएम सदर रामजीलाल को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश। डीएम बोले, नाले की जमीन पर कब्जा मिला तो लेखपाल के खिलाफ दर्ज कराया जाएगा मुकदमा। डीएम ने सभी तरह के अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए संकेत।