कूरेभार सुल्तानपुर-राम कथा को जीवन मे उतार कर ही जीवन को कल्याणकारी बनाया जा सकता है-महंत मनीष दास जी महाराज
सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज ब्लॉक के चंदौर गांव के किनारे स्थित आदि गंगा गोमती के तट पर बाबा ब्रह्मचारी आश्रम के तत्वाधान में चल रही कथा के तीसरे दिन कथामहंथ मनीष दास जी महाराज ने कहा कि अयोध्या धाम मानव के जीवन में अति आवश्यक है शास्त्र के वचन सद्गुरु के जो वचन है वही जीवन में मनुष्य के लिए कल्याणकारी हैं भगवान शंकर मां भगवती सती को बहुत प्रकार से समझाते हैं कि भगवान श्रीराम पूर्ण ब्रह्म हैं संसार को उपदेश
करने के लिए उन्होंने यह शरीर धारण किया है ,परन्तु सती ने शिव के बचने पर विश्वास नहीं किया| परिणामस्वरूप परीक्षा लेने गयी सीताजी का वेश धारण किया भगवान शिव ने परित्याग कर दिया और हम सब भी यही कर रहे है।शास्त्र की संत महापुरुषों के बचनों पर न चलकर मनमाना आचरण कर रहे हैं और दुःख को प्राप्त हो रहे हैं ।राम कथा जीवन में उतारकर ही मानव जीवन को सुंदर एवं कल्याणकारी बनाया जा सकता है ।इस मौके पर चंदौर आश्रम के पीठाधीश्वर महंत अवधेश दास प्रधान राज सिंह,जयप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।