परैया नदी पर पुल बनने से दर्जनों गांव को मिलेगा लाभ
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
प्रतापगढ़।पट्टी प्रतापगढ़ रोड से रखहा बाजार से नौहरहुसैन पुर मार्ग पर परैया नदी पर पुल बन जाने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा । इससे इन गांव के लोगों को बाजार आने में दूरी भी घट जाएगी तथा शहर जाने के लिए भी परेशानी दूर हो जाएगी । यह बातें रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने परैया नदी पर 3.98 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले पुल के शिलान्यास के दौरान कही । उन्होंने आगे कहा कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी । नजिया पुर में साढे़ पांच करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मिनी स्टेडियम के साथ दिलीपपुर में थाना का निर्माण, सड़कों तथा पुलों का जाल बिछ जायेगा । भाजपा विधायक ने इस मौके पर नौहर हुसैन पुर में एक लिंक मार्ग का उद्घाटन भी किया । इस दौरान आयोजक प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह ने कहा कि नौहर हुसैनपुर, सिंग्ठी खालसा मरूआन सहित अनेक गांव के लोगों को पुल बन जाने से सीधा मार्ग मिल जाएगा । विधायक प्रतिनिधि नीरज ओझा,अजय ओझा, शिवम् ओझा, के के शर्मा,विपिन कुमार सिंह, दीपू शुक्ला, राकेश पांडे, प्रधान राजेश सरोज, भीम सिंह आदि मौजूद रहे ।