- Advertisement -
#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की रिपोर्ट।
प्रेस नोट
दिनांक 13.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
- Advertisement -
थाना-लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त रामकेवल पुत्र बजरंगी यादव निवासी-अमारी,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान
- Advertisement -
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 262 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 26,500 रुपये का चालान वसूला गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 03,थाना-करौंदीकला से 02,थाना-दोस्तपुर से 02,थाना-कोतवाली देहात से 03,थाना-कूरेभार से 02 कुल 12 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
आज दिनांक-13.11.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा त्यौहार के मद्देनजर जनपद में भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। आदेशानुसर जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्वयं जनपद में भ्रमणशील रहकर विभिन्न स्थानों पर संदग्धि व्यक्तियों/वाहनो की चेकिंग की गयी व आने जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गय। लाउडहेलर के माध्यम से समस्त नगर वासियों से कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन कर त्यौहार में खरीददारी करने की अपील की गयी। महोदय द्वारा लोगो को मास्क वितरण कर कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत दिये गये आदेशो व निर्देशो का पालन करने हेतु बताया गया ।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर