कूरेभार सुल्तानपुर-नारी सशक्तीकरण-नेहा बनी एक घंटे के लिए एसओ कूरेभार
शुक्रवार को कूरेभार पुलिस प्रशासन ने बीए फाइनल ईयर की छात्रा नेहा को एक घण्टे के लिए थानाध्यक्ष कूरेभार बनाया।शासन के निर्देश पर महिला शसक्तीकरण की मजबूती के मद्देनजर छात्रा को थानाध्यक्ष बनाया गया।थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ छात्रा ने फरियादियो की समस्याओं को सुना और पुलिस के काम करने के तौर तरीकों को जाना,आए हुए फरियादियो की समस्याओ को सुनने के बाद निस्तारण के आदेश भी दिया।कूरेभार थाने की एक घण्टे के लिए थानाध्यक्ष बनी नेहा ने थाना परिसर मे समानो के रख रखाव व अपराधियो के रजिस्टर सहित लंबित मामलों को चेक किया,आपको बताते चले कि नेहा के एन आई सुल्तानपुर बी ए फाइनल वर्ष की छात्रा है,आज महिलाओं को स्वालम्बी व जागरूक बनाने के लिए शासन की मंशा अनुसार इस छात्रा को 1 घण्टे के लिए थानां प्रभारी मनबोध तिवारी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनाया गया ।इस मौकेपर उपनिरीक्षक कमलेश दुबे महिला दीवान राजकुमारी व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।