#सुलतानपुर -19 नवंबर को गायब हुए आठ वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश।
सुलतानपुर -19 नवंबर को गायब हुए आठ वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश। घर के पीछे तालाब में शव मिलने से सनसनी। कुड़वार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से जुड़ा मामला। पुलिस के मुताबिक बकरी चराने को लेकर मां और बेटे में हुई थी तू तू – मैं मैं। कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय बोले, दर्ज है गुमशुदगी का मुकदमा, पोस्टमार्टम के आधार पर होगी अगली कार्रवाई।
अपडेट
()गुमशुदा बच्चे का शव घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित तालाब में मिल गया है ।बच्चे का शव तालाब में उतर आया हुआ था ।ग्रामीणों की सूचना पर कुड़वार पुलिस पहुंच गई और बच्चे के शव का पंचनामा कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बच्चे के शरीर पर सैंडो बनियान और अंडरवियर थी ।ऐसा प्रतीत होता है कि वह तालाब में घुसा तो जलकुंभी में फंस गया ।जिससे उसकी मौत हो गई ।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असल सच्चाई का पता चलेगा।
गुमशुदा बच्चे की तलाश के लिए जारी हुई अपील,पुलिस की मीडिया सेल ने दी जानकारी।
पुलिस ने सीयूजी नंबर जारी कर शोशल मीडिया पर आम नागरिकों से मांगा सहयोग
~————————————~
(कुड़वार)आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 19.11. 20 को अक्षय कुमार(08) पुत्र राजकुमार निवासी जगदीशपुर पोस्ट परसीपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर समय करीब 10:00 बजे दिन से लापता हो गया है। जिस के संबंध में पिता राजकुमार पुत्र रामशंकर रैदास निवासी जगदीशपुर पोस्ट पारसीपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर के सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 606/20 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत होकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।यदि किसी बंधु को इस बालक के संबंध में कोई जानकारी मिलती है या किसी सज्जन को मिलता है तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष कुड़वार के सीयूजी नंबर 9454 4043 44 या श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर सुल्तानपुर के सीयूजी नंबर 9454401402 या जिला नियंत्रण कक्ष सुल्तानपुर के सीयूजी नंबर 9454 4174 66 अथवा बालक के पिता के मोबाइल नंबर 7054657642 पर सूचित करने का कष्ट करें_
हुलिया लापता अक्षय कुमार शरीर मध्यम ऊंचाई लगभग 4 फीट रंग गेहुआ नेकर बनियान पहना हुआ है।