- Advertisement -

#सुल्तानपुर-दिनप्रतिदिन बढ़ रहे कोरोनो में बगैर इजाजत के खुला शिल्प बाजार?,कोरोनो गाईड लाईन उड़ रही हैं धज्जियाँ।

0 325

यूं तो प्रतिदिन कोरोना के नये केस आ रहे हैं। सरकार कोरोना को लेकर नई नई गाइड लाइन जारी कर रही है। लेकिन इन सबसे अलग सुल्तानपुर में बिना अनुमति के भारतीय क्राफ्ट व शिल्प बाजार मेला लगाया गया है। प्रतिदिन हज़ारों लोग इस बाजार में आकर खरीदारी कर रहे हैं, कोरोना महामारी को लेकर भी यहाँ कोई खास उपाय भी नही किये जा रहे हैं, और परमीशन देने वाले आँख मुद कर बैठे हुये हैं।

- Advertisement -

बताते चलें कि नगर के खुर्शीद क्लब में भारतीय क्राफ्ट एवं शिल्प बाजार लगाया गया। इस बाजार में लकड़ी से बने सामान, ऊनी कपड़े , कम्बल शाल इत्त्यादि की बिक्री की दुकानें लगाई गई है। प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में लोग आकर खरीदारी कर रहे हैं बावजूद इसके यहाँ कोरोना को लेकर कोई भी फ़िक्रमंद नही है। सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की बात छोड़िये , दुकानदार और ग्राहक भी मास्क लगाना भी उचित नहीं समझ रहे हैं। ऐसे में कोविड 19 वैश्विक महामारी को जिला प्रशासन कितना संजीदा है बताने की जरूरत नहीं। आइये अब आपको इस क्राफ्ट एवं शिल्प बाजार के संचालक से मिलवाते हैं। पिछली 20 नवम्बर से आगामी 30 नवम्बर तक ये प्रदर्शनी चलेगी। इनका क्या कहना है आप खुद सुनिये……..

- Advertisement -

बाईट- संदीप कुमार वर्मा-संचालक

वीओ- ये तो रही आयोजक की बात। अब जरा इस बात पर भी गौर करिये कि खुर्शीद क्लब मैदान पर किसके आदेश से प्रदर्शनी चल रही है। अनुमति देने का प्रावधान उप जिलाधिकारी सदर को है। उनकी माने तो परमीशन के लिये आवेदन किया गया है। लेकिन परमीशन अभी तक नही दी गई । बावजूद इसके बाजार चल रहा है और एसडीएम साहब क्या जवाब दे रहे हैं आप भी सुने।

बाईट-रामजी लाल-एसडीएम सदर सुल्तानपुर

वीओ- अब सवाल उठता है जब अनुमति ही नहीं दी गई तो प्रदर्शनी लगी कैसे। जिम्मेदार कौन है जो लोगों के जीवन से खेल रहे है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये सरकार और शासन के मंसूबो पर आखिर किसकी शाह पर पानी फेरा जा रहा है। क्या ऐसे लापरवाह लोगों पर कार्यवाही भी होगी या फिर जांच के नाम पर फाइल बन्द कर दी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.