- Advertisement -

#सुलतानपुर-किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार…इन पंक्तियों को अंकुरण के युवा कर रहे है चरितार्थ।

0 232

टीम के सदस्यों ने बताया कि ठंड भर अंकुरण की टीम रात्रि में निकलकर भोजन वितरण एवं गर्म कपड़ों आया वितरण करेगी।।

- Advertisement -

किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,,, इन पंक्तियों को अंकुरण के युवा चरितार्थ कर रहे है,,, सर्द भरी रात में जब हर तरफ़ अंधेरा होता है तब अंकुरण फॉउंडेशन के कुछ युवा रोशनी बनकर निकलते है साथ मे भोजन और गर्म कपड़े लेकर।।

- Advertisement -

सर्द रात्रि में जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े और भोजन करा रहे है अंकुरण के युवा,
अंकुरण के अभिषेक सिंह अपनी टीम सूरज, मुकेश, निर्मल के साथ मिलकर लोगो को गर्म कपड़े दे रहे है और भोजन करा रहे है,, अर्धविछिप्त लावारिश लोगो का सहारा बन रहे है,, टीम के सदस्यों ने बताया कि ठंड भर अंकुरण की टीम रात्रि में निकलकर भोजन वितरण एवं गर्म कपड़ों आया वितरण करेगी।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.