- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 155

प्रेस नोट

दिनांक 25.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

- Advertisement -

थाना-हलियापुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा दो नफर वारण्टी अभियुक्त 01.जितेन्द्र कुमार पुत्र आशाराम 02.रीना पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासीगण-उमरा,थाना-हलियापुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 194 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 19,400 रुपये का चालान वसूला गया ।

आज दिनांक-25.11.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा जनपद में पैदल गस्त कर कोविड-19 महामारी व शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया। डाकखाना चौराहा,तिकोनिया पार्क,बस स्टैण्ड आदि जगहो पर भ्रमण शील रहकर संदग्धि व्यक्ति,संदग्धि वाहन आदि की चेकिंग की गयी व आने जाने वाले व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ की गयी। मास्क न धारण करने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लेकर समस्त लोगों को सर्वप्रथम मास्क वितरण किया गया तत्तपश्चात शपथ दिलाई गयी कि भविष्य में उनके द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कर सदैव मास्क धारण किया जायेगा व अन्य लोगों को भी मास्क धारण करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। एसपी द्वारा वृद्धजन व बच्चो को स्वयं मास्क पहनाकर कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जागरुक किया गया। लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को जागरुक कर अवगत कराया गया कि दो गज दूरी,मास्क है जरूरी का समस्त जनता को पालन करना है। पुलिस द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का लगातार अनुपालन कराया जा रहा है। लोगो को मास्क वितरण किया जा रहा है किन्तु फिर भी जो लोग लापरवाही कर रहे है उनसे जुर्माना वसूलना व हिरासत में लेने की पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-दोस्तपुर से 03,थाना-हलियापुर से 05 कुल 08 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.