- Advertisement -

#सुलतानपुर-बिजली विभाग ने विद्युत मेगा कैम्प लगाकर वसूले ढाई लाख रुपए।

0 356

बिजली विभाग ने विद्युत मेगा कैम्प लगाकर वसूले ढाई लाख रुपए।बिजली विभाग को घाटे मे जाता देख बिजली विभाग ने अपनी कमर कस ली।

क्षेत्र में हर जगह चेकिंग अभियान और कैम्प लगाकर विद्युत चोरी करने वाले को पकड़कर राजस्व वसूली की जा रही है।

- Advertisement -

सेमरी कस्बे में मेगा कैम्प लगाकर बिल बकायेदारों से ढाई लाख रुपए की राजस्व वसूली की।

बकायेदारो से ढाई लाख रुपए की बिजली बिल वसूली की गई। पंद्रह केबिल उतारे गए, जिन लोगो ने बिल जमा नहीं किया था। समस्या पर सात मीटर को बदला गया। और ग्यारह समस्याओं का समाधान कराया गया”।

- Advertisement -

रिपोर्ट-हेमंत निषाद

सुल्तानपुर। विरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के सेमरी बाजार में बिजली विभाग ने विद्युत मेगा कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं के बिजली बकाया बिल में नियमानुसार सुधार कर ढाई लाख रुपए जमा कराकर रसीद दी। समय से बिल जमा करने के साथ ही लोगों को नए कनेक्शन कराने के लिए जागरूक भी किया। बिजली विभाग को घाटे मे जाता देख बिजली विभाग ने अपनी कमर कस ली और क्षेत्र में हर जगह चेकिंग अभियान और कैम्प लगाकर विद्युत चोरी करने वाले को पकड़कर राजस्व वसूली की जा रही है।

मामला विद्युत उपकेंद्र विरसिंहपुर के सेमरी बाजार का हैं। जहाँ बिजली विभाग ने सेमरी कस्बे में मेगा कैम्प लगाकर बिल बकायेदारों से ढाई लाख रुपए की राजस्व वसूली की।
अधिशाषी अभियंता गौरव तिवारी, ने बताया कि बकायेदारो से ढाई लाख रुपए की बिजली बिल वसूली की गई। पंद्रह केबिल उतारे गए, जिन लोगो ने बिल जमा नहीं किया था। समस्या पर सात मीटर को बदला गया। और ग्यारह समस्याओं का समाधान कराया गया। इस तरह के विद्युत मेगा कैम्प आगे भी जारी रहेगा ।।

विद्युत मेगा कैम्प में अधिशाषी अभियंता गौरव तिवारी, एस डी ओ आर पी यादव के साथ क्लर्क विवेक यादव , रवि तिवारी, मीटर रीडर उत्तम यादव,दिलीप तिवारी, जीतू दुवे, रामजीत,रणविजय सिंह, फिरोज,यस यस ओ अजय सिंह, दिलीप तिवारी, राहुल पांडेय, फिरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.