#सुल्तानपुर-मंगलवार को किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दर्जनों कांग्रेसियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भारत बंद कराने निकले कांग्रेसी और पुलिस में झड़प गिरफ्तार
जिला कांग्रेस कमेटी से निकले कांग्रेसियों को डाकखाने पर भारी पुलिस बल ने रोका
गिरफ्तार कांग्रेसियों को पुलिस लाइन में किया गया पाबंद
सुल्तानपुर :-मंगलवार को किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दर्जनों कांग्रेसियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । डाकखाने चौराहे से गिरफ्तार कर बसे कलेक्ट्रेट गेट पहुंची तो वहां दर्जनोंं कांग्रेसी बस से उतर गए और धरना प्रदर्शन करने लगे । यहां अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मोर्चा संभालते हुए सभी कांग्रेसियों को पकड़वा कर बस में सवार कराया । गिरफ्तार कांग्रेसियों को बस लेकर पुलिस लाइन पहुंची जहां कांग्रेसियों ने देर शाम तक अपने आंदोलन को धार दी ।
मंगलवार को पार्टी ने भारत बंद के समर्थन का ऐलान किया था । प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भारत बंद को असफल करने के लिए जिलेवार प्रशासन को कड़े निर्देश दिए थे जिसके तहत सोमवार को ही जिलाधिकारी ने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर किसी भी प्रकार की बंदी को जायज नहीं ठहराया था । मंगलवार को सुबह से ही कांग्रेसी नेताओं की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें रवाना हुई वही भारत बंद का समर्थन करने के लिए जिले भर के कांग्रेसी छिटपुट करके जिला कांग्रेस कमेटी में एकत्र हुए । लगभग साढ़े ग्यारह बजे जिला कांग्रेस कमेटी से सैकड़ो कांग्रेसियों का जुलूस शहर बन्द कराने के लिए निकला तो पुलिस ने डाकखाने चौराहे पर घेराबंदी की जहां चौराहे पर पुलिस बल व कांग्रेसियों में तीखी झड़पें हुई कांग्रेसी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए । धरने की सूचना पर महकमे में हड़कंप मच गया उप जिलाधिकारी रामजीलाल , क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला , विजय मल यादव , लालचंद चौधरी , नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह , चौकी इंचार्ज शैलेंद्र गुप्ता , एसएसआई अमरेंद्र बहादुर सिंह , दरोगा अविनाश यादव , दिनेश राय , यातायात निरीक्षक प्रवीण सिंह , सैकड़ों पुलिस बल के साथ पहुंचे । यहां कांग्रेसियों व पुलिस अफसरों के बीच आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा जिसमें जिलाध्यक्ष को हल्की चोट भी आयी, यहां से 6 दर्जन कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की गई । हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेसियों को पुलिस लाइन ले जाकर पाबंद किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा वर्तमान सरकार तीन काले कानूनों को किसान बिल में शामिल कर किसानों के जीवन पर बड़ा संकट ला दिया है । किसान पखवारे भर से राजधानी घेरे हुए है पर अहंकारी मोदी सरकार किसानों की बात नहीं कर रही है । उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर व्यापारियों के साथ मिलकर देश के संसाधनों को लूटने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा तिनका-तिनका जोड़ जोड़ कर कांग्रेस ने देश को आत्मनिर्भर बनाया देश में संसाधन बनाएं जिससे गरीब अमीर अगड़ा पिछड़ा किसान जवान महिलाएं बच्चे सभी आत्मनिर्भर हो सके सुख का जीवन बिता सके । वर्तमान व्यापारी समर्थक मोदी सरकार अपने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश के बड़े-बड़े संसाधनों को गिरवी रख रही है । अब उसने किसानों के जीवन पर किसानों की पूंजी पर हमला किया है जो किसी भी हाल में कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी । पुलिस लाइन मैदान में आयोजित सभा में शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष मकसूद आलम , हामिद राइन, शरद श्रीवास्तव , नफीसा खातून , रेनू श्रीवास्तव , अमोल बाजपेई , विनोद राणा , पवन मिश्रा नन्हे , हाजी मोहम्मद जमा खान , हौसिला प्रसाद भीम, शक्ति प्रसाद तिवारी के आदि ने संबोधित किया । यहाँ हसनैन आलम , लाल पद्माकर सिंह , तेज बहादुर पाठक , युवक अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी , छात्र अध्यक्ष मानस तिवारी , सेवादल अध्यक्ष अरुण तिवारी , किसान कांग्रेस के अध्यक्ष कुंवर सिंह , शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान , जिला महासचिव इंतजार अहमद पिंटू , जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद भोला , अनीस अहमद विजयपाल , पवन मिश्रा अभिनव श्रीवास्तव , वरुण मिश्रा , शकील अंसारी , राजेश श्रीवास्तव , शिवेंद्र पांडे शेरू , मोहम्मद मोबीन , मनोज तिवारी , इमरान अहमद मोनू , जुनूर अहमद , महेश मिश्रा , जीशान अहमद , विनोद राणा , पवन मिश्रा नन्हे , अमित तिवारी , वसीम अहमद घोसी , हौसला प्रसाद भीम , रेनू श्रीवास्तव , अनवर अहमद , इकराम खान , रामराज चौरसिया , अंकुश शुक्ला , शक्ति प्रसाद तिवारी , ओम प्रकाश दुबे , अतहर नवाब , रामअचल दीक्षित , अभिषेक तिवारी , सुरेंद्र मिश्रा केवतली , इमरान अहमद आदि मौजूद रहे।