#सुल्तानपुर-जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की हो रही आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में हुई बैठक।
सुल्तानपुर 09 दिसंबर / माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश सन्तोष राय की संरक्षता में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश कुमार के विश्राम कक्ष में आज समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की एक बैठक दिनांक 12 दिसंबर 2020 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में आयोजित की गई ,जिसमें अधिक से अधिक वादों को समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया । इस बैठक में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सतीश कुमार मगन न्यायिक मजिस्ट्रेट आशालिका पांडे न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपांकर यादव सिद्धार्थ वर्मा श्रद्धालाल एवं देवर्षि देव कुमार उपस्थित रहे।