- Advertisement -

#सुलतानपुर-दो पक्ष में रास्ते के विवाद में चुटहिल की इलाज के दौरान हुई मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

0 237

Pl-sultanpur
Date-11/12/2020
Mo-9415739288
Report-kapil dev shukla
SLUG-मारपीट के मामले में इलाज के दौरान पीड़ित की हुई मौत।

सुलतानपुर-दो पक्ष में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट से इलाज के दौरान ब्यक्ति की हुई मौत

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद के चांदा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डेवाढ़ गांव के निषाद बस्ती में रास्ते को लेकर दो पक्षों में बीते 10 नवम्बर को विवाद हो गया जिसमें विवाद कॉफी बढ़ जाने से मारपीट हो गई थी । जिसमे मारपीट के समय राम पियारे निषाद उम्र लगभग(55) वर्ष पुत्र हुब लाल निषाद को दूसरे पक्ष के द्वारा धार दार हथियार से वार करने से पेट और सर में गम्भीर चोट लग गयी थी चोट लगने से हालत गंभीर हो गई थी जिससे इलाज के दौरान सुल्तानपुर जिला अस्पताल में राम पियारे निषाद की 28 दिन के बाद मौत हो गई जिस पर आज गुरुवार को परिजनों ने चांदा कादीपुर रोड़ पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया गया
मौके पर उपस्थित चांदा कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह ने परिजनों समझा कर जाम खुलवाया और उचित कार्यवाही करने का परिजनों को भरोसा दिलाया ।

- Advertisement -

बाइट-परिजन

Leave A Reply

Your email address will not be published.