#सुल्तानपुर-एक अभियुक्त चरस तो एक अभियुक्त पास्को एक्ट का पुलिस ने किया गिरफ्तार।
प्रेस नोट
दिनांक 17.12.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में आज दिनांक 17.12.2020 को मु0अ0सं0 433/2020 धारा 8/20 NDPS Act थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त 1.राजू शुक्ला पुत्र रामहित शुक्ला नि0ग्राम सरांवा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर जिनके पास से नशीला पदार्थ 140 ग्राम चरस नाजायज माल बरामद हुआ को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी व थाने का मजारिया हिस्ट्री शीटर है अभियुक्त का लम्बा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। अभि0 राजू शुक्ला के कब्जे से नशीला पदार्थ 140 ग्राम चरस नाजायज माल बरामद हुआ जिसके आधार पर मु0अ0सं0 433/2020 धारा 8/20 NDPS Act थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर बनाम राजू शुक्ला पुत्र रामहित शुक्ला नि0ग्राम सरांवा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी प्रातः 08.05 बजे की गयी और सम्पूर्ण कार्यवाही कर चालान न्यायालय सदर सुलतानपुर किया जा रहा है।
नाम पता अभि0गण :- राजू शुक्ला पुत्र रामहित शुक्ला नि0ग्राम सरांवा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर उंम्र – 40 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
- उ0नि0 राजीव कुमार मिश्रा
- का0 रवीन्द्र पाल
- कां0 सुशील यादव थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0 अ0 सं0- 561/20 धारा 363 366 आईपीसी व 7/ 8 पास्को एक्ट से सम्बंधित एक नफर वांछित अभियुक्त राजमणि पाल पुत्र रामअचल पाल निवासी खतीवपुर थाना कादीपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 03, थाना हलियापुर से 04, थाना कादीपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 04, थाना अखण्डनगर से 03 कुल 16 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।