कूरेभार सुल्तानपुर-नहरों में पानी न आने से किसान परेशान

0 330

रबी की फसल की बुवाई होने के बाद अब किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए परेशानियों का सामना करना पड रहा है।कारण कि क्षेत्र की नहरों में अभी तक पानी नही आ रहा है।हालांकि क्षेत्र के माइनरों की साफ सफाई हो चुकी है,लेकिन माइनरों में पानी न आने से किसानों को महगें दामों पर सिंचाई के लिए मजबूर होना पड रहा है।केडी न्यूज़ से बातचीत के दौरान क्षेत्र के किसानों ने बताया कि गेहूं सहित अन्य फसलों को पानी की सख्त जरूरत है।लेकिन नहरे सूखी पड़ी है जिसके चलते सिचाई के लिए महगें साधनों का प्रयोग करना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.