कूरेभार सुल्तानपुर-मंत्रोउच्चारण के बीच एसओ मनबोध तिवारी ने एक दिवसीय नेत्र शिविर का किया शुभारंभ
रबिवार को कूरेभार कस्बे में संचालित जूनियर हाईस्कूल में अयोध्या आई हॉस्पिटल के संजोजन में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ कूरेभार थाना प्रभारी मनबोध तिवारी व ड़ा0 प्रबीन कुमार तिवारी ने मंत्रोचार के बीच किया।इस दौरान थाना प्रभारी ने इस शिविर के आयोजन को लेकर कहा कि यह एक पुनीत कार्य है।इस दौरान कस्बा प्रधान मो0 असलम खान,राजेश सिंह,भैया राम यादव,राजेन्द्र वर्मा,कूरेभार थाने के दीवान विनोद कुमार पांडये सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।