#सुलतानपुर-डीएम एसपी ने थाना समाधान दिवस में थाना गोसाईगंज व जयसिंहपुर में सुनी जन समस्याएं।

0 259

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में थाना गोसाईगंज व जयसिंहपुर में सुनी जन समस्याएं।

        सुलतानपुर 26 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने थाना गोसाईगंज तथा थाना जयसिंहपुर में आयोजित समाधान दिवस में पहंुचकर कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ- साथ जन सामान्य की शिकायतों/समस्याओं को सुना और थाना गोसाईगंज में डीएम व एसपी के समक्ष कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारित कराया गया तथा कोतवाली जयसिंहपुर में डीएम व एसपी के समक्ष कुल 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों को मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों के समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 
     समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे। डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को समय सीमा के अन्दर निराकरण हेतु प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज व प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर को निर्देशित किया। 

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक जयसिंहपुर दलवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर बी0 एस0 यादव, प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज, राजस्व अधिकारी/कर्मचारी तथा फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.