- Advertisement -

#सुल्तानपुर-त्रिदिवसीय स्काउट गाइड जांच शिविर का हुआ समापन।

0 362

(त्रिदिवसीय स्काउट गाइड जांच शिविर का हुआ समापन)

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था सुल्तानपुर के तत्वाधान में आयोजित हुई ।

- Advertisement -

28/12/2020से30/12/2020तक 3 दिवसीय स्काउट गाइड जांच शिविर श्री हनुमत इंटर कॉलेज बिजेथुआ सूरापुर सुल्तानपुर कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक महेंद्र कुमार वर्मा ट्रेनिंग काउंसलर (स्काउट )सुल्तानपुर सहायक प्रशिक्षिका गाइड कविता वर्मा व रेनू वर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण में बच्चों को प्रार्थना, झंडा गीत, नियम ,प्रतिज्ञा, चिन्ह, सैल्यूट, बाया हाथ मिलाना, गाठबंधन के साथ-साथ प्राथमिक सहायता की जानकारी दी गई कार्यक्रम के समापन के दिन स्काउट गाइड ने विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा सिंह व पूरे विद्यालय परिवार के साथ यातायात और मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के लिए विद्यालय से निकलकर सूरापुर चौक होते हुए शाहगंज रोड दुर्गा माता मंदिर तक स्काउट गाइड बच्चों ने रूट मार्च के साथ हाथ में पोस्टर बैनर लेकर आते जाते लोगों को व बाजार वासियों को मास्क लगाने हेलमेट पहनने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए नजर आए वहीं दूसरी तरफ गाइड बच्चियों ने मिशन शक्ति अभियान के तहत हाथों में पोस्टर बैनर लेकर महिलाओं को सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जागरूक करती नजर आई और हाथ में पोस्टर बैनर लेकर पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां , बेटी है तो कल है, बेटी अगर एक पढ जाती दो घरों के भाग्य जगाती का नारा लगाती हुई बाजार में नजर आई इस कार्यक्रम को देखने के बाद राहगीरों और बाजार वासियों ने स्काउट गाइड की बहुत प्रशंसा की कार्यक्रम के समापन में स्काउट गाइड बच्चों और बच्चियों ने टेंट लगाकर बिना बर्तन के भोजन मुख्य रूप से चोखा और बाटी से आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश प्रताप सिंह जिला कमिश्नर (स्काउट) /प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया लंभुआ सुलतानपुर तथा विशिष्ट अतिथि श्री दिवाकर वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कादीपुर व श्री विनय कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरेमऊ करौदीकला सुल्तानपुर तथा विद्यालय के प्रवक्ता श्री बाबूराम श्री संजीव कुमार सिंह श्रीमती अर्चना सिंह श्री सतीश चंद्र यादव श्री इंद्रदेव दुबे श्री सुरेश कुमार मौर्य सत्य प्रकाश यादव श्री रविंद्र सिंह सहायक अध्यापक श्री अजीत कुमार सिंह श्रीकांता प्रसाद सिंह श्री फूलचंद श्री राम बहाल श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह श्री संजय प्रताप सिंह श्री शिवकुमार श्री राम सागर (स्काउट प्रभारी) श्रीमती शकुंतला सिंह श्री धर्मराज विश्वकर्मा श्री राम केवल श्री राजनाथ वर्मा श्री लक्ष्मी शंकर मौर्य सहायक लिपिक श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह के साथ-साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा सिंह मैम ने प्रतिभागी स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र वितरित की प्रमाण पत्र पाकर बच्चों की चेहरे खिल गए और कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती उषा सिंह मैडम जी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.