#सुल्तानपुर-लखनऊ से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का ऑनलाइन किया गया उदघाटन।
मुख्यमंत्री द्वारा 5 कालीदास मार्ग लखनऊ से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का ऑनलाइन किया गया उदघाटन।
सुलतानपुर 21 जनवरी/ मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ द्वारा आज 05 कालिदास मार्ग लखनऊ से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उदघाटन ऑनलाइन किया गया। जिसमें जनपद से जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में समस्त सहभागी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री के उदघाटन समारोह समापन के उपरांत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में निर्धारित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु एवं अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा बैठक की गई, जिसमें शिक्षा विभाग को छात्रा/छात्राओं के मध्य रंगोली, क्विज प्रतियोगिता, निबंधक प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा पोस्टर ऑनलाइन, भाषण प्रतियोगिता आदि को संपन्न कराने हेतु छात्र/ छात्राओं को सड़क सुरक्षा के माध्यम से जागरूक कराने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करते हुए वाहन चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण हेतु निर्देशित किया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य सड़क परिवहन निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि रोडवेज के समस्त चालकों एवं परिचालकों का नेत्र/ स्वास्थ्य परीक्षण कराएं तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने सभी सरकारी विज्ञापन में सड़क सुरक्षा संबंधी नारों का व्यापक प्रकाशन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका विभाग को निर्देशित किया कि वह सड़क सुरक्षा के विभिन्न उपायों से आम जनमानस को जागरूक करें एवं ब्लैक स्पॉटो पर सुधारीकरण की कार्यवाही करें।
उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति व्यापक जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करें एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के द्वारा आम जनता को सड़क सुरक्षा के उपायों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी, ए०आर०टी० ओ० (प्रशासन) माला बाजपेयी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, यात्री/ मालकर अधिकारी अश्वनी कुमार उपाध्याय, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग डी०के० अहिरवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविन्द कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।