- Advertisement -

#sultanpur-#साँसद मेनका गांधी की पहल पर गांव के डाकखाने पर आधार कार्ड बनना शुरू।

0 329

साँसद मेनका गांधी की पहल पर करौदी कला के हरीपुर डाकखाने पर आधार कार्ड बनना शुरू

साँसद मेनका सँजय गाँधी से क्षेत्रवासियोँ ने आधार कार्ड केन्द्र खुलवाने की माँग की थी

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर।विकासखंड करौदी कला में आधार कार्ड बनाने के लिए आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दौरे पर जनपद भ्रमण पर आई सांसद मेनका संजय गांधी से सांसद विकास समिति के सदस्य शिवनारायण वर्मा, अमरीश मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, जगदम्बा उपाध्याय, विक्की वर्मा आदि ने आधार कार्ड बनने में हो रही परेशानी बताते हुए करौदी कला ब्लॉक में आधार कार्ड केंद्र खुलवाने की मांग की थी। सांसद मेनका संजय गांधी ने क्षेत्रवासियों से शीघ्र ही आधार कार्ड केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया था।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने उच्चाधिकारियों से बात करते हुए करौदी कला के हरीपुर डाकखाने पर आधार कार्ड केंद्र खुलवाने का प्रयास किया। गुरुवार को हरीपुर में डाकखाने में आधार कार्ड बनने का कार्य शुरू हो गया। पहले ही दिन लगभग 22 लोगों का आधार कार्ड बना। क्षेत्रवासियों ने आधार कार्ड केंद्र खोले जाने पर सांसद श्रीमती मेनका व सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.