- Advertisement -

#Sultanpur-मुखबिर की सूचना पर पुलिस की छापेमारी। करीब दर्जन भर कटे मिले गोवंश।

0 274

सुल्तानपुर-मुखबिर की सूचना पर पुलिस की छापेमारी। करीब दर्जन भर कटे मिले गोवंश। भारी मात्रा में गोमांस मिलने से हड़कम्प। पुलिस को आता देख गोवंश कसाई मौके से फरार। पुलिस जांच में जुटी। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के तियरी गांव के तलिया बाग की घटना

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
दिनांक-22.01.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी/मादक पदार्थ/शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 38/2021 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. खालिद पुत्र मोहम्मद जहूर, 2. मोहम्मद मुकर्रम पुत्र मुस्तकीम, 3. मोहम्मद इरफान उल पुत्र शुभावन, 4. पप्पू उर्फ बाबू पुत्र जनटूल, 5. लुकमान पुत्र मोहम्मद उस्मान, 6. असगर अली पुत्र मोहम्मद ईशा नि0गण ग्राम नए पुरवा फरीदीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर अभि0गण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया । मौके पर बरामद 10 कुंतल गौ मांस को नष्ट किया गया ।

- Advertisement -

थाना चांदा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर इ0प्र0अ0उ0प्रा0वि0 पश्चिम पट्टी शाहपुर में अभि0 मोनू पुत्र शेर बहादुर ग्राम रूपचन्द्रपुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर को चोरी करते हुए पकड़ा गया जिसके पास से एक अदद लोहे का छोटा बाक्स (साइंस किट) व एक अदद MDM रजिस्टर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 39/2021 धारा 380/457/411/427 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी/ कर्मचारीगण

  1. उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला PRV-2819
  2. का0 जयन्त कुमार PRV-2819

थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व अवैध शराब अभियान के दौरान अभियुक्त निलेश पुत्र रामलौट नि0 राईबीगो थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 055/21 धारा 60 आब0 अधि0 पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा
2.उ0नि0 नूतन स्वरूप
3.का0 दिनेश कुमार
4.का0 जनार्दन यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.