- Advertisement -

#Sultanpur-शान्ती देवी के द्वारा राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट, में “मिशन संकल्प” का हुआ शुभारम्भ।

0 379

प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 22 जनवरी / जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि उद्यान विभाग के नियंत्रणाधीन राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट, सुलतानपुर में पार्क में ही समय-समय पर दैनिक श्रमिक के रूप में कार्य करने वाली महिला शान्ती देवी के द्वारा “मिशन संकल्प” का शुभारम्भ किया गया। इस संकल्प के पूर्व पार्क को बिना
जीर्णोद्धार बजट के नियमित रिकरिंग व्यय से रिनोवेट करने का प्रयास किया गया तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बिना भय के लोग सपरिवार पार्क में घूम सकें । जनसहयोग से आज यह संकल्प लिया जा रहा है कि- •पार्क के अन्दर एवं बाहर किसी प्रकार का कूड़ा नहीं करेंगे।
•यदि कोई कूडा/कचरा दिखता है तो उसे स्वयं उठाकर डस्टबिन में डालेंगे।
• पार्क के अन्दर किसी प्रकार का नशा (बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान आदि) नहीं करेंगे।
• पार्क के अन्दर ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे जिससे दूसरों को तथा स्वयं शर्मिंदा होना पड़े।
• आगन्तुक बहन, बेटियों के साथ शालीन व्यवहार एवं उनका सम्मान करेंगे।
• पार्क के फूल, पौधों, मछलियों को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे।

- Advertisement -

पार्क में महिला एवं पुरुष शौचालय, सी सी रोड बाउन्ड्रीवाल एवं ओपन जिम का प्रस्ताव निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ0प्र0 को स्वीकृत हेतु प्रेषित किया गया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.