- Advertisement -

#सुल्तानपुर-समाधान दिवस में डीएम एसपी ने जरूरतमंदो को बांटे कम्बल,व किया पौधरोपण।

0 217

जनपद-सुलतानपुर दिनांक- 23.01.2021

- Advertisement -

प्रेस नोट
आज दिनांक-23.01.2021 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जनपद-सुलतानपुर व पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा थाना—कुड़वार में जन सामान्य की शिकायत/ समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी नगर व उपस्थित सभी राजस्व अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारीगण को क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया ।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जरुरत मंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि- “ मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। मानव जीवन का यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। जो लोग ऐसा करते हैं वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये।’’
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना-कुड़वार परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि-“ हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्ष अगर ना हो तो सरोवर (नदियां ) में ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता ही कल-कल ध्वनि से प्रभावित होंगी वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंदर पहुँचता है, यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपार जल राशि प्रदान करता है वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है, क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है। वृक्षारोपण हमारे जीवन में राहत और सुख-चैन प्रदान करता है। आज हमारे देशवासी वनों तथा वृक्षों की महत्ता को एक स्वर से स्वीकार कर रहे हैं, देश की समृद्धि में हमारे वृक्ष का भी महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए राष्ट्र के हर नागरिक को अपने लिए और अपने राष्ट्र के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है।

- Advertisement -

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.