- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 233

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-23.01.2021

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी/मादक पदार्थ/शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-16/21 धारा-323/504/304भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त चन्द्रभूषण पुत्र ब्रम्हादीन निवासी-बेसना,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

- Advertisement -

थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-39/21 धारा-419/420भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.आजिर पुत्र रज्जाक निवासी-रसूलपुर,थाना-मोहम्मदी,जनपद-खीरी 02.नौसाद अली पुत्र अनवर अली निवासी-साकरोड,थाना-खेकड़ा,जनपद-बागपत को मय एक अदद कार के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर अपराधी सत्यप्रकाश मिश्र पुत्र बैजनाथ मिश्रा निवासी-अन्नपूर्णा नगर,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-41/21 धारा-03/10गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली देहात से 03,थाना-बल्दीराय से 02,थाना-कादीपुर से 05,थाना-अखण्डनगर से 05,थाना-दोस्तपुर से 04,थाना-मोतिगरपुर से 07 कुल- 26 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.