- Advertisement -

#Sultanpur-बच्ची से रेप का मुकद्दमा हुआ दर्ज, सर्किल अफसर को घटना की जानकारी नही

0 325

बच्ची से रेप का मुकद्दमा हुआ दर्ज, सर्किल अफसर को घटना की जानकारी नही

- Advertisement -

रिपोर्ट-🖋️योगेश यादव__
(सुल्तानपुर)लंभुआ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बालिका से रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।पीड़िता को बहन की तहरीर पर थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस इसे संदिग्ध मानकर चल रही है ।सीओ लंभुआ से जानकारी की गई तो वह आगबबूला हो गए और उन्होंने परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना नही दिये जाने का उलाहना दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की निवासिनी ने मुकदमा पड़ोस के एक व्यक्ति पर नामजद दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार घर में उसकी 10 वर्षीय बहन टीवी देख रही थी कि तभी पड़ोस के गया प्रसाद उर्फ गयादीन नामक एक युवक आया और बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ बलात्कार किया ।बाद में किसी तरह चंगुल से छूटने पर बच्ची की गुहार लगा दी।शोर सुनकर बहन और मां दौड़ी।घटना के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी परिजनों को धक्के देकर भाग गया ।लोगों की मदद से पीड़ित बच्ची को phc ले जाया गया।रेफर होने पर जिला महिला अस्पताल भर्ती कराया गया ।घटना के अगले दिन दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सीओ लाल चंद चौधरी ने कहा कि उन्होंने मामले की पड़ताल के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को कहा है ।हालांकि उन्हें जोड़ा की इस घटना की सूचना उन्हें नहीं है,एक अधिवक्ता का फोन इस सिलसिले में आया था।पता चला है कि सीओ के बयान देने के थोड़ी देर बाद शाम को 376,452,506 समेत कई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज हो गया है।बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.