- Advertisement -

#Sultanpur-आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का किया गया पूर्व अभ्यास।

0 415

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-24.01.2021
प्रेस-नोट

- Advertisement -

आज दिनांक-24.01.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन जनपद-सुलतानपुर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का पूर्व अभ्यास किया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा सर्वप्रथम परेड की सलामी ली गयी। तत्तपश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। परेड की सराहना करते हुये जवानों के जज्बे का उत्साहवर्धन किया गया व क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।एसपी द्वारा ‘झण्डा गीत’ “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा’’ का गान किया गया। परेड के बाद होने वाले कार्यक्रमों का भी पूर्व अभ्यास किया गया। ताइक्वांडो टीम द्वारा एसपी के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।ताइक्वांडो कला एक कोरियाईं मार्शल आर्ट या कला है। इसमें घुमावदार किक , सिर के ऊपर तक कूदकर मारा गया किक , तथा तेजी से मारे गए किक का प्रयोग किया जाता है । तत्तपश्चात डाँग स्कावड द्वारा पुष्प भेंट कर सलामी दी गयी व डाँग स्कावड द्वारा माँक ड्रिल कर जन समूह के समक्ष एक हुये छिपे हुये जवान को पकड़कर सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस प्रदर्शन पर पूरा परेड ग्राउण्ड तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा और डाँग स्कावड की सराहन कर उत्साहवर्धन किया गया।

- Advertisement -

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.