- Advertisement -

#sultanpur-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 249

यूपी 112 सराहनीय कार्य सुलतानपुर

पीआरवी-2802
थाना-मोतीगरपुर
इवेन्ट न0-2835
दिनांक-23-01-2021
समय-12:06
घटना स्थल– भवानीपुर
घटना का प्रकार– कूएँ मे गाय गिरने की सूचना।

- Advertisement -

कृत कार्यवाही– पीआरवी 2802 के कर्मचारी अपने रुट पर भ्रमण कर रही थी तभी m.d.t.पर सूचना मिली की एक गाय कुएँ मे गिर गई है पीआरवी स्टाप अल्प समय मे मौके पर जाकर गांव वालो की मदद से रस्सी की व्यवस्था कर के बाहर निकाला पीआरवी के इस कार्य सभी मौजूद लोगो ने धंयवाद दिया।

प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुलतानपुर
पीआरवी स्टाफ
सब कमान्डर-का०बृजेश यादव 8840015374
पायलट-राजमनि मिश्रा
[: प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-24.01.2021

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी/मादक पदार्थ/शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-चांदा से 06,थाना-बल्दीराय से 02,थाना-कादीपुर से 14,थाना-अखण्डनगर से 01,थाना-मोतिगरपुर से 01 कुल- 24 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


[ प्रेस नोट थाना लम्भुआ,सराहनीय कार्य दिनांक 24.01.2021 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
दिनांक 24.1.2021 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 048/2021 धारा 376/452/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट का वाछिंत अभियुक्त गया प्रसाद उर्फ गयादीन निषाद पुत्र धन्जु निषाद निवासी जीयनपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह , का0 अमित कुमार , का0 तरून चौहान की संयुक्त टीम द्वारा एक अदद OPPO MOBILE A7 1 K के साथ सेमरी राजापुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – 1. गया प्रसाद उर्फ गयादीन निषाद पुत्र धन्जु निषाद निवासी जीयनपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – सेमरी राजापुर नहर पुलिया के पास

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह

  1. का0 अमित कुमार सिंह
  2. का0 तरून चौहान

बरामदगी —-अभियुक्त के पास से एक अदद OPPO MOBILE A7 1 K

Leave A Reply

Your email address will not be published.