- Advertisement -

#sultanpur-परिवहन कार्यालय मेंआर टी ओ मालाबापेई द्वारा यातायात माह की दी गयी जानकारी।

0 213

सुलतानपुर

राष्ट्रीय सडक सुरक्षा यातायात माह के सम्बन्ध में सम्भागीय परिवहन कार्यालय मेंआर टी ओ मालाबापेई की उपस्थिति में दी गयी जानकारी।

- Advertisement -

सम्भागीय परिवहन कार्यालय में आने वालों को रांग साइड चलने से हानी लाभ के बारे में भी कराया गया अवगत।

- Advertisement -

आज 25 दिस्मबर को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों एवं कार्यालय स्टाप की मौजूदगी में कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।

प्रेस विज्ञप्ति

       सुल्तानपुर 25 जनवरी / राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 25 जनवरी को उप संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में कार्यालय में आने वाले वाहन चालकों रांग साइड चलने पर हुई हानियों के संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एवं उनको सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं अपने ही लेन में चलने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में माला बाजपेयी ए0आर0 टी0ओ0(प्रशासन), लक्ष्मी कान्त, आर0 आई0(प्राविधिक), दिनेश कुमार मिश्र प्रधान सहायक, अयोध्या प्रसाद मौर्य प्रधान सहायक, राज कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक, पारसनाथ वरिष्ठ सहायक, निशात फातमा उर्दू श्रीवास्तव सुपरवाइजर, चालक राकेश कुमार, अमान उल्ला, मो0 अफजल, राजीव तिवारी, अनमोल, राम नयन, सौरभ, संदीप, रंजीत, परतोष, धुव्रलाल, सलमान, जयप्रकाश, रवी, ओम प्रकाश , सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.