#Sultanpur-गणतंत्र दिवस के मौके पर कूरेभार के एनबीसी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में लगा फ्री मेडिकल एंड फ्री चैकअप कैम्प।
गणतंत्र दिवस के मौके पर कूरेभार कस्बे में थाना के सामने खुले एनबीसी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में लगा फ्री मेडिकल एंड फ्री चैकअप कैम्प।मौके पर डॉक्टर अजय तिवारी, फिजीशियन डॉ विजय दुबे, गायनेकोलॉजिस्ट गीता मिश्रा, हॉट एंड सुगर रोग डॉ एके पांडे ने आये हुए लाभार्थियों को चेकअप कर के फ्री दवा दे कर रोगों के बचाव के बारे में मरीजों को सलाह भी दिया। इस दौरान मौके पर सहयोगी अमित पाठक ओंमकर शुक्ल, आनंद तिवारी, खुशबू, अरुन दुबे ,सविता यादव, कुसुम पाल व अस्पताल प्रबंधक अशोक पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।