- Advertisement -

#Sultanpur-पुलिस व STF टीम ने 25 हजारी इनमिया को घेराबंदी के बाद किया गिरफ्तार।

0 635

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-27.01.2021

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/इनामिया/शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना चांदा पुलिस व STF टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मामपुर बाजार लम्भुआ शराब के ठेके के पास से मु0अ0सं0 330/2020 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित 25,000/- रु0 का इनामिया अभि0 अरुण कुमार सिंह उर्फ लोहा सिंह पुत्र स्व0 गायित्री प्रसाद सिंह नि0 रजवाड़े रामपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तारी किया गया ।

गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगण

- Advertisement -

  1. STF उ0नि0 पवन कुमार सिंह
  2. हे0का0 रमा शंकर चौधरी,
  3. का0 आलोक कुमार पाण्डेय,
  4. का0 शैलेन्द्र कुमार उपाद्याय,
  5. का0 कृष्णगिरी,
  6. का0 सूरज कुमार,

थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 12/21 धारा- 323/504/506/325/308/34 आईपीसी से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्त 1.पंकज पांडे पुत्र जगनारायण, 2. लकी पांडे पुत्र हनुमान प्रसाद पांडे सरैया माफी थाना बल्दीराय सुलतानपुर को गिरफ्तार कर भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कादीपुर से 01, थाना दोस्तपुर से 04, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना को0देहात से 06 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.