कूरेभार सुल्तानपुर-बोलोरो ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत
-कूरेभार थाना क्षेत्र के हलियापुर वेलवाई सड़क मार्ग पर बीती शुक्रवार की देर शाम तिवारीपुर में तेज रफ्तार बोलेरो सवार ड्राइवर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में टकराने से बेलोरो पर सवार गौरव पाण्डेय उम्र 21वर्ष निवासी बीकापुर थाना कूरेभार व देवदत्त उपध्याय सुत लहुरी उम्र 60 वर्ष निवासी दुवावा थाना बीकापुर जिला अयोध्या गंभीर रूप से हुए घायल।इलाज के दौरान देवदत्त की हुई मौत,गौरव की हालत चिंताजनक बनी हुई है।