#Sultanpur-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में घर बैठे जानकारी ले सकती है गर्भवती महिलाएं-CMO।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में घर बैठे जानकारी ले सकती है गर्भवती महिलाएं।
सुलतानपुर 30 जनवरी/ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिये राज्य सरकार प्रयास कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की गर्भवती महिलाओं को कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए समय - समय पर आशा व ए.एन.एम. के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी कुछ महिलाये योजना के लाभ से छूटी जा रही हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है ।
पी०एम०एम०वी०वाई0 के नोडल अधिकारी ने बताया की हेल्पलाइन नंम्बर 7998799804 पर कॉल करके गर्भवती महिलाए घर बैठे योजना की जानकारी ले सकती हैं। योजना की शुरुआत जनवरी 2017 से कुल लक्ष्य 51498 लाभार्थी का पंजीकरण होना था। जिसके सापेक्ष 29 जनवरी 2021 तक 52360 लाभार्थियो को लाभान्वित किया जा चुका है ,जो लक्ष्य के सापेक्ष 102 प्रतिशत है। जिला कार्यक्रम समन्वयक उपासना सिंह, एंव जिला कार्यकम सहायक शिल्पा तिवारी ने कहा है कि योजना से सम्बधित कोई भी प्रतिनिधि लाभार्थी से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नहीं पूछता है और न ही सवेंदनशील सूचनाए जैसे अकाउंट नंम्बर सी0वी0वी0 पिन मांगता हैं। यदि कोई व्यक्ति लाभार्थी से इस तरह की जानकारी मांगता है तो उसे यह जानकारी कभी न दें। जो लोग इंटरनेट चलाते है वह अपना फार्म स्वयं ऑनलाइन भर सकते हैं।
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।