कूरेभार सुल्तानपुर-किसान बोले शुक्रवार को हुई बूंदा बांदी फसलों के लिए संजीवनी
क्षेत्र में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश से रवी की मुख्य फसल गेहूं सहित सभी फसलों को संजीवनी मिल गई।बरसात से गेहूं,चना,सरसो,मटर,अरहर,मसूर ,आलू को संजीवनी मिल गई।गेहूं की सिंचाई करने में जुटे किसानों के चेहरे खिल गए।बारिश से फसलों को सिचाईं करने में किसानों को सहूलियत मिल गई है।संजय नगर के किसान विजय यादव सहित रमाशंकर वर्मा,श्याम बहादुर वर्मा,घनश्याम वर्मा सहित तमाम किसानों का मानना है कि शुक्रवार की बारिश से फसलों को लाभ ही हुआ है।