#सुल्तानपुर-#मुख्यमंत्री #योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट #पूर्वांचलएक्सप्रेसवे के निर्माण में लगभग कितने हो रहे है खर्च,देखे रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री, उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण कार्यों की प्रगति का मौके पर निरीक्षण करने के पश्चात की समीक्षा बैठक।
मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में खर्च होंगे करीब 22494.66 करोड़ रुपये।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का अवशेष निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करायें कार्यदायी संस्था के अधिकारी-मुख्यमंत्री, उ0प्र0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 30 मार्च से 15 अप्रैल के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का करेंगे लोकार्पण।
सुलतानपुर 08 फरवरी/प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 22494.66 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर निर्माणाधीन ग्राम कलवारी बांध सुलतानपुर में रेलवे उपरिगामी सेतु का सोमवार को जनपद सुलतानपुर का भ्रमण कर निरीक्षण करने के पश्चात निर्माण कार्यों (अरवलकीरी करवत) में एयर स्ट्रिप का स्थलीय निरीक्षण/निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में और तेजी लायें, ताकि 30 मार्च से 15 अप्रैल के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री से कराया जा सके व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की शुरूआत हो सके।
मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा अरवलकीरी करवत में प्रगति समीक्षा के पश्चात जन संवाद करते हुए कहा कि पूर्वांचल में विकास को रफ्तार देने के लिए सूबे की सत्ता पर काबिज होने के बाद लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरु करवाया था। इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई 340.824 किमी॰ है और इसे भविष्य में आठ लेन का किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से जनपद लखनऊ , बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर लाभान्वित होंगे। लखनऊ से बिहार सीमा तक जाने वाले इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों का चलना शुरू होने के साथ ही पूर्वांचल के लोगों का बड़ा सपना पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेस वे न सिर्फ उद्योग धंधों का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। इसी वर्ष उक्त एक्सप्रेस वे पर सभी किस्म के वाहनों को चलने की अनुमति मिलने की संभावना है। यानी सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों को इस साल का यह बड़ा तोहफा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे को लेकर पूर्वांचल के नौ जिलों में रहने वाले लोगों में खासा उत्साह है। आने वाले दिनों में उक्त एक्सप्रेस वे के अलावा बीते साढ़े तीन वर्षों में बनी सड़कें उत्तर प्रदेश की जीवनरेखा होंगी। मार्च, 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने से पहले प्रदेश में केवल दो एक्सप्रेस वे ही मौजूद थे। अब इनकी संख्या में इजाफा होने को है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में जुड़ने जा रहा है और यह एक्सप्रेस वे संपूर्ण पूर्वांचल क्षेत्र के विकास की रीढ़ साबित होगा। पूर्वाचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर- आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे और डिफेंस कॉरिडोर के साकार होते ही पूरे प्रदेश का परिदृश्य बदला नजर आएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूर्वांचल के लिये मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश का पूर्वी क्षेत्र प्रदेश की राजधानी एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे व यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से देश की राजधानी से त्वरित एवं सुगम यातायात के काॅरिडोर से जुड़ जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण से संपूर्ण प्रदेश का सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एक्सप्रेस वे के प्रवेश नियंत्रित होने से वाहनों के ईंधन खपत में महत्वपूर्ण बचत एवं प्रदूषण नियंत्रण भी संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि परियोजना से अच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों की आय को बढ़ावा मिलेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से आच्छादित क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उत्पादन ईकाईयों, विकास केन्द्रों तथा कृषि उत्पादन क्षेत्रों को प्रदेश की राजधानी एवं राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने हेतु एक औद्योगिक काॅरिडोर के रूप में सहायक होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निकट इण्डस्ट्रियल टेªनिंग इंस्टीट्यूट, शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेडिकल संस्थान आदि की स्थापना हेतु भी अवसर सुलभ होंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हैण्डलूम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों, भण्डारण ग्रह, मण्डी तथा दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण से परियोजना आच्छादित क्षेत्रों में पर्यटन के विकास को बल मिलेगा एवं विकास से उपेक्षित प्रदेश के इन पूर्वी क्षेत्रों का सर्वांगीण एवं चहुंमुखी विकास संभव हो सकेगा।
मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक सदर सीताराम वर्मा सहित अपर मुख्य सचिव, गृह/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी, आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या एम0पी0 अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र डाॅ0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स आदि ने पुष्प भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण, पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।