- Advertisement -

#सुल्तानपुर-जिला नगरीय विकास अभिकरण के शासी निकाय की बैठक हुई आयोजित।

0 243

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण के शासी निकाय की बैठक हुई आयोजित।

       सुलतानपुर 11 फरवरी/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार देर सायं जिला नगरीय विकास अभिकरण सुलतानपुर के शासी निकाय तथा कांशीराम शहरी गरीब आवास योजनान्तर्गत तृतीय चरण में निर्मित अनावंटित आवासों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।  
       जिला नगरीय विकास अभिकरण सुलतानपुर के शासी निकाय की बैठक में अभिकरण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत इण्टर लाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण  तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स अत्मनिर्भर निधि योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति पर चर्चा की गयी। 
      समिति द्वारा सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत इण्टर लाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण हेतु कुल 08 प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गयी। नवसृजित नगर निकाय लम्भुआ में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) हेतु डी0पी0आर0 तैयार कराने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर को निर्धारित लक्ष्य 3855 के सापेक्ष शतप्रतिशत आॅनलाइन आवेदन एवं ऋण वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। मान्यवर श्री कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना में पात्र लाभार्थियों की सूची में से निराश्रित विधवा एवं निराश्रित दिव्यांगों को  वरीयता देते हुए शेष सभी आवेदकों का लाटरी के माध्यम से आवंटन करने का निर्देश दिये। 

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बबिता जायसवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकरी/जिला सूचना अधिकारी पन्नालाल, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, समस्त अधिशाषी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारि

- Advertisement -

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-शहर के मौनी मंदिर में आये भूचाल की देखे कहानी, कौन बोल रहा सच और कौन बन रहा है ज्ञानी,सुने पीड़ितों की जबानी।

हमारी खबरें पहले पाने के लिये को विजिट करे www.kdnewslive.in पर youtube kdnews12 पर करें सब्सक्राइब, और बेल आइकॉन दबाना न भूलें

Leave A Reply

Your email address will not be published.