- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 271

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-13.02.2021

- Advertisement -

आज 13/02/2021 को प्रभारी निरीक्षक कादीपुर के नेतृत्व में व0उ0नि0 अनिल कुमार मिश्र मय हमराह का0 राजबहादुर पटेल व का0 रितेश कटियार के रात्रि गस्त, तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 460/20 धारा 307/452/323/325/506 भा0द0वि0 वांछित चल रहा अभियुक्त राजकुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी निरालानगर कस्बा व थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त

  1. राजकुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी निरालानगर कस्बा व थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
    पुलिस टीम –
    1.व0उ0नि0 अनिल कुमार मिश्र थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
    2.का0 राजबहादुर पटेल थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
    3.का0 रितेश कटियार थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर

थाना हलियापुर
थानाध्यक्ष हलियापुर के नेतृत्व में थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त बलवंत यादव पुत्र देवीप्रसाद यादव निवासी पूरे भवानीसेवक थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को संबंधित मु0अ0सं0 464/14 धारा 395/412/120Bभा0द0वि0 थाना कमरौली जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

- Advertisement -

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-13.02.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-गोशाईगंज

थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त 01.सजीवन पुत्र प्रहलाद निवासी-भर्तीपुर, थाना- गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर 02.खुशीराम यादव पुत्र अर्जुन प्रसाद यादव ग्राम-चांदपुर सैदोपट्टी, थाना- गोशाईंगज, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-66/21 धारा-498A/304Bभा0द0वि0 व 3/4DP ACT में वांछित 01.अमरेश चौहान पुत्र लालता प्रसाद चौहान 02. श्रीमती पत्नी लालता प्रसाद चौहान निवासी-गरयें, थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 03,थाना-कुड़वार से 08,थाना-लम्भुआ से 02,थाना-चाँदा से 02,थाना-अखण्डनगर से 02 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.