- Advertisement -

#सुल्तानपुर-ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया

0 432

ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया

- Advertisement -

दबंगों ने कई साल से कर रखा था जमीन पर कब्जा

- Advertisement -

सुल्तानपुर।बल्दीराय थाना क्षेत्र के गांव बीही निदूरा में दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कई वर्षाें से कब्जा कर रखा था। शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम के आदेश पर शाम को तहसील प्रशासन ने मौके पर जाकर जेसीबी से जमीन को कब्जा मुक्त कराया। बीही निदूरा गांव के ग्रामीणों ने तहसील दिवस व बल्दीराय एसडीएम एवं जिले के अन्य उच्चाधिकारियों से गांव में ग्राम सभा की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों के कब्जा कर लिए जाने की शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार बल्दीराय शैलेंद्र चौधरी ने जांच के लिए टीम गठित की थी।हल्का लेखपाल कमलेश यादव की आख्या मिलने पर जमीन को कब्जा मुक्त कराने तहसील की टीम पहुँची।बल्दीराय ब्लाक के पास ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 1800 पर बाउंड्रीवाल व 1822 पर अवैध मकान बना हुआ था।जेसीबी मशीन से उक्त जमीन पर हुए अतिक्रमण को गिरा दिया गया।तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि ऐसे निर्माण जिनमे कोई निवास नही करता उसे हटाने के लिए कब्जेदार को पूर्व में सूचित करने की कोई जरूरत नहीं होती।ग्राम समाज को जमीन पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.