- Advertisement -

#सुलतानपुर-पचास हाजरियां #इनामी स्पेशल टास्क फोर्स और #स्वाट टीम की संयुक्त पहल से गिरफ्तार।

0 400

सुलतानपुर-स्पेशल टास्क फोर्स और स्वाट टीम की संयुक्त पहल से 50,000 का इनामी गिरफ्तार। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वजूपुर गांव निवासी गोलू उर्फ अफरोज पर आईजी की तरफ से किया गया था इनाम। एसपी अरविंद चतुर्वेदी बोले, नए युवकों को बहलाकर अपराध की तैयार करता था नर्सरी। लूट की वारदातों को देता था अंजाम। चार गंभीर मुकदमों का वांछित रहा अफरोज।

सुल्तानपुर में एसटीएफ और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। दोनों की संयुक्त टीम ने 50 हज़ार के इनमिया बदमाश अफरोज उर्फ गोली को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश लूट के मामलों में वांछित चल रहा था। सबसे बड़ी बात ये की नए युवाओं बहला फुसला कर उन्हें गैंग में शामिल कर लूट की घटनाओ को अंजाम देता था ताकि पुलिस की निगाह पुराने अपराधियों पर रहे और ये अपना काम करता रहे

- Advertisement -

वीओ- बताते चलें कि नगर के टेधुई बंधा के पास मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और स्वाट टीम ने अफरोज उर्फ गोली को गिरफ्तार कर लिया। अफरोज पर आईजी स्तर पर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के वजूपुर का रहने वाला अफ़रोज लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इतना ही नही बीते 18 जुलाई 2020 को फ्रेंचाइजी कम्पनी से साढ़े तीन की लूट का मुख्य आरोपी था। इतना ही नही अफरोज युवाओं को बहला फुसला कर उनसे भी लूट करवाता था। ताकि पुराने अपराधियों पर पुलिस की निगाह रहे और ये अपना काम करता रहे। फिलहाल इसके पकड़े जाने से पुलिस को iske giroh ke कई अन्य सदस्यो के साथ साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियों मिली हैं। जिसपर भी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस काम कर रही है।

- Advertisement -

बाईट- डॉ अरविंद चतुर्वेदी- पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

इसे भी पढे।

#KDNEWS -दुःखदूरिया कार्यक्रम का हुआ भब्य आयोजन,समाजसेवी धर्मेश मिश्र की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न

अपडेट खबरों के लिए चैनल kdnews12 को करें सब्स्क्राइब

Leave A Reply

Your email address will not be published.