- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 257

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

प्रेस-नोट*
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-19.02.2021

- Advertisement -

थाना-हलियापुर

थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त शिवाकांत पुत्र श्यामसुंदर निवासी ग्राम-डेहरियावा, थाना –हलियापुर, जनपद-सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

- Advertisement -

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 02,थाना-कोतवाली देहात से 01,थाना-चाँदा से 09,थाना-गोशाईंगज से 04,थाना-कूरेभार से 02,थाना-मोतिगरपुर से 02 कुल 20 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

इस खबर को भी पढ़े।

#KDNEWS -दुःखदूरिया कार्यक्रम का हुआ भब्य आयोजन,समाजसेवी धर्मेश मिश्र की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न

अपडेट खबरों के लिए चैनल kdnews12 को करें सब्स्क्राइब

Leave A Reply

Your email address will not be published.