- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 262

: प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-21.02.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

प्रभारी निरीक्षक कादीपुर कृष्ण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 दुर्योधन लाल व उ0नि0 ऊदल सिंह चौहान मय हमराह का0 नीरज यादव व का0 विशाल जायसवाल व का0 विशाल चौधरी व म0का0 अर्पणा भारती व म0का0 भारती चौहान के तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 100/21 धारा 304/308/323/504/506 भादवि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त/ अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त/ अभियुक्ता –

- Advertisement -

  1. रामकेश वर्मा पुत्र रामचरन वर्मा नि0 बुढाना थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर

बरामदगी – 1 अदद आलाकत्ल कुल्हाडी व 1 अदद लकड़ी का बैट

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-लम्भुआ से 04, थाना कोतवाली देहात 02, थाना गोसाईगंज से 05, थाना बल्दीराय से 01, थाना दोस्तपुर से 10 कुल 22 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[ आज दिनांक- 21.02.2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में यातायात प्रभारी प्रवीण सिंह, परिवहन विभाग के आर आई अश्वनी उपाध्याय व चौकी इंचार्ज रोडवेज सैयद नियाजी हुसैन के द्वारा रोडवेज चौराहे पर जनता के लोगो को यातायात नियमों प्रति जागरुक करते हुए बताय गया कि चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगाना, दो पहिया वाहन चलाये समय हेलमेट, आदि के सम्बंध में जागरुक किया गया । साथ ही साथ यातायात नियमो का पालन न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते 67 वाहनो का ईचालान किया गया ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.