- Advertisement -
#सुलतानपुर-कायाकल्प के अंतर्गत वन्यजीव अपराध संलिप्त गाँव में CDO अतुल वत्स के निर्देश पर लगा कैम्प।
आज दिनांक- 23.02.2021 को सुल्तानपुर पुलिस की पहल मिशन कायाकल्प के अंतर्गत वन्यजीव अपराध में संलिप्त पकड़ी गाँव, दूबेपुर ब्लॉक थाना कोतवाली देहात में CDO सुल्तानपुर अतुल वत्स के निर्देश पर विकास कैम्प का प्रातः 10.00 बजे से 02.00 बजे तक आयोजन किया गया जिसके तहत 14 विभागों के स्टाल लगाए गए। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ग्राम वासियों को देने के लिए पंजीकरण कराया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा पकड़ी गांव के लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा पकड़ी ग्राम वासियों को मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया गया । पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन, पुलिस का प्रयास है कि हम पकडी गांव के लोगों के जीवन में एक आमूल परिवर्तन लाएं, इनकी सोच, व्यवसाय तथा इनकी बच्चों की शिक्षा में परिवर्तन लाएं। इस प्रयास में गांव के लोगों द्वारा बहुत अच्छा सहयोग दिया जा रहा जिससे स्पष्ट है कि वो इस बदलाव के लिए तैयार हैं । जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता ने बताया कि आज के विकास कैम्प में वृद्धा पेंशन के 79, विधवा पेंशन के 56, दिव्यांग पेंशन के 14, हेल्थ कार्ड के 47, राशन कार्ड के 82, मनरेगा जॉब कार्ड के 522, रोजगार के 277, कौशल विकास के 60 और स्वयं सहायता के 24 लोग पंजीकृत हुए जो इस कैम्प की सफलता की कसौटी हैं।
मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
- Advertisement -
- Advertisement -
#KDNEWS,शहर का चर्चित #रामलीला मैदान की जमीन कब्जाने का हुआ घमासान तो देखे किसकी है तीर तो किसकी कमान