गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा एवं मदद करने से मिलती है आत्म संतुष्टि एवं प्रेरणा शक्ति-#मेनकासंजयगाँधी।
सांसद सुलतानपुर द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर में गरीब व असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क सहायक उपकरण का किया गया वितरण।
गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा एवं मदद करने से मिलती है आत्म संतुष्टि एवं प्रेरणा शक्ति-मेनका संजय गाँधी।
सुलतानपुर 05 मार्च/ सासंद/मुख्य अतिथि मेनका संजय गाँधी द्वारा शुक्रवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत परिसर में शुक्रवार को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन कर जनपद के गरीब व असहाय दिव्यांगजनों/लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा एवं मदद करने से आत्म संतुष्टि एवं प्रेरणा शक्ति मिलती है।
सांसद सुलतानपुर द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री एवं एपिड योजनान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में मंत्री हूँ, उसी समय से ही मैं सामाजिक न्याय और अध्किारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की मदद करती आ रही हूँ। उन्होंने कहा कि गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा एवं मदद करने से आत्म संतुष्टि एवं प्रेरणा शक्ति मिलती है।
सांसद ने राष्ट्रीय वयोश्री एवं एपिड योजनान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में बताया कि जनपद के 14 ब्लाकों से कुल 2536 लाभार्थी चयनित हुए थे। इस प्रकार कुल 2536 लाभार्थियों को लगभग 184 लाख 75 हजार रूपये की लागत से 5792 सहायक यंत्र एवं उपकरण जनपद के समस्त ब्लाकों में लाभार्थियों को वितरित किये जायेंगे, जिसमें से शुक्रवार को जिला मुख्यालय जिला पंचायत परिसर में ब्लाक दूबेपुर के कुल 340 लाभार्थियों को लगभग 15 लाख रूपये की लागत के 837 सहायक यंत्र एवं उपकरण लाभार्थियों को वितरित किया गया।
उन्होंने इस शिविर में लाभार्थियों को उपकरण वितरित करने के पश्चात कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं-समर्थ हैं, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि वितरण समारोह में फोल्डिंग व्हील चेयर, बैसाखी, वाॅकिंग स्टीक(छड़ी), श्रवण यंत्र(कान की मशीन), ट्राईपोड, ट्रेटपोट, फोल्डिंग वाॅकर, नजर का चश्मा, कृत्रिम दाँत, सेल फोन, स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन, ए0डी0एल0 किट, ब्रेल किट, ब्रेल केन, सी0पी0 चेयर, रोलेटर, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स आदि लाभार्थियों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, एलिम्को के उप प्रबन्धक अरूण मिश्र, जिला प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह सहित पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा करूणा शंकर द्विवेदी, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डाॅ0 एम0पी0 सिंह, पूर्व महामंत्री शशिकान्त पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सीतासरण त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री भाजपा कृपा शंकर मिश्र, सम्बन्धित अधिकारी एवं लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
हो जाये सावधान,सरसों का तेल नही खा रहे हैं आप जहर,नकली तेल बनाने की बड़ी फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,देखे पूरी खबर