- Advertisement -

श्री भुवनेश्वरनाथ शिव धाम में महा शिवरात्रि के महापर्व की तीसरे दिन उमड़ी भक्तों की भीड़

0 385

श्री भुवनेश्वरनाथ शिव धाम में महा शिवरात्रि के महापर्व की तीसरे दिन उमड़ी भक्तों की भीड़

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के बेलवाई में पर्यटक स्थल श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिव धाम बेलवाई में महा शिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर के तीसरे दिन शनिवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी बाबा भोलेनाथ का श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिव धाम बेलवाई में भक्त बहुत दूर दूर से अपनी मुराद लेकर आते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपने को धन्य बनाते हैं खास बात तो है कि शिव धाम बेलवाई में महा शिवरात्रि के महा पर्व पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड में स्थित बेलवाई आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, जौनपुर और सुलतानपुर के बॉर्डर पर स्थित होने से कई जनपदों के भक्त भारी संख्या में पहुच कर महा शिवरात्रि पर्व का आनंद उठाते हैं तो वहीं शिव धाम बेलवाई में विशाल मेले में दूर दूर से सर्कस और झूले आते हैं बड़ा झूला युवाओं में उड़ान भरता है, मौत का कुवाँ सर्कस जिंदगी की जंग सिखाता है ,तो वहीं मेले में बच्चों के लिए रेलगाड़ी, कार्टून झूला, और सर्कस बच्चों का मन बहलाता है तो वहीं मनोरंजन के लिए डांस की पार्टी भी पहुचीं। शिव धाम बेलवाई की बेर बहुत फेमश है भक्त हमेशा फेमश बेर के लिए महा शिवरात्रि पर्व का इंतजार करते हैं मेले में गोविंदशाहब का खाजा भक्तों के स्वाद में चार चाँद लगा देता है तो वहीं हर मेले की फेमश चोटहिया जलेबी देख मुह में पानी आ जाता है। स्थानीय भक्तों की मान्यता के अनुसार श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिव धाम बेलवाई बहुत प्राचीन मंदिर है जहाँ हर शनिवार मेला लगता है और दूर दूर से भक्त पहुचते हैं महा शिवरात्रि का पर्व यहाँ महा पर्व के रूप में मनाया जाता है और मेले का आयोजन बहुत समय से होता आ रहा है जिसमें जिला प्रशाशन सुरक्षा के लिए तैनात रहता है और हर परिस्थिति को सम्हालता है और मेले को सफल बनाता है।एक बार श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिव धाम बेलवाई में जरूर पहुचे और भगवान महादेव का दर्शन पूजन कर अपने को धन्य करें।

- Advertisement -


शिकायत पर #भाजपा विधायक ने किया कूरेभार का औचक निरीक्षण।


#नगरपालिका व #जिलापंचायत में जमीन क़ब्जाने को लेकर मचा घमासान,डीएम ने किया हस्तक्षेप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.