कूरेभार सुल्तानपुर-एनबीसी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर कूरेभार पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कूरेभार थाने के सामने संचालित एनबीसी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर व पैथक्योर डायग्नोस्टिक सेंटर पर जन कल्याण फाउंडेशन के तहत सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जहां बड़ी संख्या में पहुँचे मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ परामर्श व 50 प्रतिशत छूट के साथ दवाओं का वितरण किया जा रहा है।
इस दौरान सर्कल टीम से बातचीत के दौरान डॉक्टर एके पांडये ने बताया कि महीने में दो बार 15 व 30 तारीख को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।जिसमे मरीजों की फ्री ऑफ कास्ट जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है।इस स्वास्थ्य कैम्प में डॉ0 गीता मिश्रा, स्वास्थ्य कर्मी अमित पाठक, अरुन दूबे, मानसिंह यादव,ओमकार देव् शुकला, सविता यादव,सरिता यादव,खुशबू सिंह,कुसुम पाल, प्रिया पांडये,सहित कई मरीज व तीमारदार मौजूद रहे।
#नगरपालिका पर फिर लगा आरोप,दिल्ली में कार्यरत एक टीवी चैनल के पत्रकार ने जमीन हड़पने की लगाई फरियाद।