कूरेभार सुल्तानपुर-उम्र जज्बे के रास्ते मे रुकावट नही होती-सूबेदार बाबू राम तिवारी
कारगिल युद्ध के दौरान अपने शौर्य का लोहा मनवा चुके नायब सूबेदार बाबू राम तिवारी ने कहा कि उम्र किसी जज्बे में रुकावट नही पैदा कर सकती
अपने जन्म दिन के अवसर पर उम्र के 80 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने गोल्डन जुबली मना कर खुशी खुशी अपने अनुभव लोगों को बताया,इस उम्र में भी जज़्बे का यह आलम है कि गोल्ड मैडल दिखाते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सेना दुनिया की सब सेना से पराक्रमी है।
तहसील बल्दीराय के डीह गांव के पूरे निधि तिवारी के नायब सूबेदार पद से सेवा निविर्त हुए बाबूराम तिवारी व पत्नी राजकली तिवारी के 80 वर्ष सकुशल पूर्ण के होने पर अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन उनके पुत्र माताबक्स तिवारी (रिटायर्ड फौजी) ऋषिदेव तिवारी(रिटायर्ड फौजी),द्वारा किया गया।
हवन पूजन करने के पश्चात ब्रम्हभोज का आयोजन किया गया शाम को सपरिवार सहित केक काटकर प्लैटिनम जुबली मनाई गई।
इस अवसर पर कवि कर्मराज शर्मा तुकांत, विशंभर नाथ तिवारी, जय प्रकाश तिवारी, कवयित्री अखिलेश तिवारी “डाली”, सुमित तिवारी, अमित तिवारी, अजीत तिवारी, संदीप तिवारी, ईशू तिवारी, विपिन तिवारी, सतीश मिश्र, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।
#नगरपालिका पर फिर लगा आरोप,दिल्ली में कार्यरत एक टीवी चैनल के पत्रकार ने जमीन हड़पने की लगाई फरियाद।