कूरेभार सुल्तानपुर- ब्लॉक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ शुभारम्भ
उत्त्तर प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ब्लाक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह ब्लॉक कूरेभार के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय परिसर पर बुधवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में पहुँचे जयसिंहपुर विधायक सीताराम वर्मा के प्रतिनिधि भाजपा कूरेभार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडये व बीईओ रवींद्र वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में शुरू हुआ।इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र वर्मा,कूरेभार कस्बा प्रधान प्रतिनिधि मो0 असलम खान,भैया राम यादव,राजेन्द्र वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद रहे है।
कूरेभार सुल्तानपुर–
बीआरसी कूरेभार पर हर्षोउल्लास से मनाया गया प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह
मिशन प्रेरणा के तहत बुधवार को सुल्तानपुर जनपद के बीआरसी परिसर कूरेभार पर ब्लाक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह सम्पन्न हुआ।समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ।तदुपरांत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने की शपथ ली।इस मौके पर बिभिन्न स्कूलों द्वारा मिशन प्रेरणा के तहत बनाये गए गणित,विज्ञान, वातावरण ,पर्यावरण से सम्बंधित स्वनिर्मित मॉडल की प्रदर्शनी ने कार्यक्रम को भब्य बना दिया।कार्यक्रम में पहुँचे बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुई कहा, कि कोबिद 19 के चलते लगभग एक वर्ष तक बच्चों का जो शैक्षिक नुकसान हुआ है ,उसे पूरा करने के लिए सरकार द्वारा 100 दिन का यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके तहत आप सभी को प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा तालिका,प्रेरणा सूची,सहज मॉड्यूल व अन्य शैक्षिक सामग्री दी जा चुकी है। इसका अध्ययन कर बच्चों को इसी माध्यम से ज्ञानार्जन करके शैक्षिक भरपाई को पूरा करना है।इस दौरान बीईओ रवींद्र कुमार वर्मा ने कहा कि कायाकल्प के तहत आज ब्लॉक के लगभग सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों काया कल्प हो रहा है।अब हम लोगों को मिलकर ब्लॉक के प्रत्येक स्कूल को प्रेरक बनाकर अक्टूबर तक ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाना है।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कोरोना,सहित कई जवलंत मुद्दों पर प्रस्तुत लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।इस दौरान शिक्षा क्षेत्र के स्कूलों का काया कल्प करवाने को लेकर कई पूर्व ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन दीपिका दूबे ने किया।प्रेरणा कार्यक्रम के बारे ने शिक्षिका से जानकारी की गई तो उन्होंने इसके बारे में विधिवत जानकारी दी।
इस मौके पर डीसी प्रशिक्षण सरद सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष,मो0 असलम खान,राजेन्द्र वर्मा,एआरपी राम दयाल चौरसिया,संतोष कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह, आकांक्षा शुक्ला, रुचिका सिंह,अर्चना सिंह,गौरी सिंह,मैना उपाध्याय,मनखुस,,कपिल प्रसाद पांडये,जय प्रकाश पांडये,शिव बहादुर वर्मा,नीलम, बबिता सिंह,आराधना शुक्ला, पूनम यादव,कामिनी चौरसिया सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।
मुस्लिमों को परेशान करने का ओवैसी के बयान पर भड़के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहा कि सबूत दे।-स्वतंत्र देव सिंह,
चर्चित कथा वाचक #जयाकिशोरी का हुआ वीडियो वायरल,भक्तों से की अपील।
