अपराध से अर्जित की गयी 65.10 लाख की सम्पत्ति को पुलिस ने किया जब्त,पहले रासुका के तहत भी हुई है कार्यवाही।

0 598

प्रेस नोट संख्या- 76
जनपद सुलतानपुर दिनांक-19.03.2021
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट में निरूद्ध अभियुक्तों की 14(1) की कार्यवाही में अपराध से अर्जित की गयी 65.10 लाख की सम्पत्ति को जब्त किया गया

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 510/20 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 के क्रम में बनाम 1. इकबाल उर्फ बालू 2. खुर्शीद आलम 3. गुलाम असकरी पुत्रगण जाकिर हुसैन उर्फ जक्कू 4. जाकिर हुसैन उर्फ जक्कू पुत्र माजिद हुसैन निवासीगण मनियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम- 1986 की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए श्रीमान जिलाधिकारी सुलतानपुर महोदय के आदेश पर थानाध्यक्ष कुड़वार द्वारा दिनांक 18.03.2021 को अभियुक्त गण इकबाल उर्फ बालू, खुर्शीद आलम, गुलाम असकरी व जाकिर हुसैन उर्फ जक्कू उपरोक्त के नाम दर्ज वाहनों चार अदद ट्रक जिनकी कीमत 56 लाख रूपये व दो अदद चार पहिया जिनकी कीमत 8.75 लाख रूपये तथा दो अदद मोटर साइकिल जिनकी कीमत 35 हजार रूपये कुल कीमती 65.1 लाख रूपये की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि दिनांक-17.06.2020 को वर्चस्व बनाने की बात को लेकर इकबाल उर्फ बालू पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जक्कू आदि निवासी ग्राम मनियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर द्वारा भरी बाजार में प्रातः 08.30 बजे ग्राम प्रधान महराजगंज के प्रधान प्रतिनिधि/पति मैनुद्दीन पुत्र मो0 रमजान व उसके भाई नूरूद्दीन पुत्र मो0 रमजान को गोली मार दी गयी थी दौरान इलाज मैनुद्दीन की मृत्यु हो गयी थी व नुरूद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गया था । मृतक मैनुद्दीन के पिता मो0 रमजान पुत्र मो0नजीर निवासी ग्राम महराजगंज मजरे शादीपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर की लिखित तहरीर पर इकबाल उर्फ बालू पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जक्कू आदि के विरूद्ध मु0अ0स0 305/2020 धारा 147/148/149/302/307/323/ 504/506/435 भादवि0 व 7 CLA Act पंजीकृत कर अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर दिनांक -19.06.2020 को जेल भेजा गया था । क्षेत्र में भय व आतंक व्याप्त होने पर अभियुक्त गणो के विरूद्ध दिनांक- 30.09.2020 को थाना स्थानीय पर अभियुक्त गण 1. इकबाल उर्फ बालू 2. खुर्शीद आलम 3. गुलाम असकरी पुत्रगण जाकिर हुसैन उर्फ जक्कू 4. जाकिर हुसैन उर्फ जक्कू पुत्र माजिद हुसैन निवासीगण मनियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी । तथा अभियुक्त इकबाल उर्फ बालू के विरूद्ध दिनांक 15.12.2020 को रा0सु0का0 की कार्यवाही की गयी ।

जब्तीकरण की गयी सम्पत्ति
1-चार अदद ट्रक जिनकी कीमत 56 लाख रूपये
2- दो अदद चार पहिया जिनकी कीमत 8.75 लाख रूपये
3- दो अदद मोटर साइकिल जिनकी कीमत 35 हजार रूपये
कुल कीमत 65.10 लाख रुपये

जब्तीकरण कार्यवाही कर्ता अधि0/कर्म0 गण

  1. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
  2. हे0का0 अभिमन्यु सिंह थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
  3. हे0का0 सुरेश कुमार थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर


#KDNEWS,जनता ने हम पर विश्वास जताया। तभी 4 साल में हम उनके विश्वास पर खरे उतर रहे हैं-#बाबूरामनिषाद


सीएमओ कार्यालय का सीडीओ अतुल वत्स ने किया निरीक्षण, आधे से ज्यादा कर्मचारी मिले नदारद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.