- Advertisement -

निजी औद्योगित #प्रशिक्षणसंस्थान नरसड़ा, बल्दीराय में एक दिवसीय #रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

0 237

पं0 राम धनी द्विवेदी निजी औद्योगित प्रशिक्षण संस्थान नरसड़ा, बल्दीराय में एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

      सुलतानपुर 20 मार्च/पं0 राम धनी द्विवेदी निजी औद्योगित प्रशिक्षण ंसस्थान नरसड़ा, बल्दीराय सुलतानपुर के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन संस्थान द्वारा किया गया, जिसमें होण्डा, फोर्ड, मेहसाना गुजराज, टाटा अहमदाबाद, मेस्काॅट अहमदाबाद, टी0जी0 मिण्डा राजस्थान, जैसलमेर सोलर प्लांट, दूत ट्रांसमिशन मानेसर, ब्रिटेनिया रूद्रपुर, जय भारत मारूति गुजराज, एन0सी0आर0,  गुलसेरा इण्डिया प्र0लि0 राजस्थान आदि विभिन्न कम्पनियों ने रोजगार मेले में आये हुए विभिन्न जनपदों से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। रोजगार मेले में 500 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 130 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। रोजगार मेेले के मुख्य अतिथि मा0 विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी ने चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर प्रदान किया तथा उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चयनित अभ्यर्थियों के लिये यह बहुत ही सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि आज से उनके जीवन की नई शुरूआत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य कोई छोटा नहीं होता है, जिसे जो भी कार्य मिले उसे लगन, निष्ठा, ईमानदारी, विशेषतः, शिकायतमुक्त ढंग से करना चाहिये। आयोजन की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार पाण्डेय(बब्बू फाइटर) द्वारा की गयी। 
     संस्थान प्रबन्धक राम औसान द्विवेदी द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी गयी। संस्था संरक्षक एडवोकेट उच्च न्यायालय लखनऊ अंजनी कुमार द्विवेदी द्वारा सूचित किया गया कि संस्थान द्वारा भविष्य में लगातार ऐसे आयोजन किये जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन माह जून, जुलाई, 2021 में पुनः किया जायेगा तथा प्रत्येक माह के आखिरी शनिवार को इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण संस्थान में कराकर रोजगार के अवसर संस्था प्लेसमेंट सेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।  आयोजन का संचालन राम मिलन शुक्ला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रेखा देवमणि द्विवेदी, पं0 राम कुमार शास्त्री, बजरंग सिंह, हरिभान सिंह, श्यामप्रीत, वीरेन्द्र कुमार तिवारी, संकठा प्रसाद शुक्ला, गौरव शुक्ला, करूणा शंकर तिवारी, बलराम वर्मा, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


युवक ने सोचा ही नही था कि सुबह की मुस्कान के बाद इतना जल्दी आ जायेगा मौत का फ़रमान?

- Advertisement -


#लड़की ने पहले मुस्लिम से की शादी,फिर पुरानी रंजिश में गांव के पट्टीदार को अपनी मौत के मामले में फ़साने की कोशिश, क्या था शातिर महिला का मामला, देखे खबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.