- Advertisement -

देशी/विदेशी मदिरा/बीयर की दुकान पर डीएम व एसपी द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण में मिली ख़ामी,आबकारी की टीम मौके पर रही मौजूद।

0 247

डीएम व एसपी द्वारा देशी/विदेशी मदिरा/बीयर की दुकान कुड़वार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

सुलतानपुर 22 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा सोमवार को देशी/विदेशी मदिरा/बीयर की दुकान कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर उपस्थित रहे। 
    डीएम व एसपी द्वारा सर्वप्रथम देशी मदिरा की दुकान कुड़वार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दुकानदार का लाइसेन्स 31 मार्च, 2021 तक वैध पाया गया। लाइसेन्स में उल्लिखित विक्रेता का सत्यापन आधार कार्ड से किया गया और सही पाया गया। विक्रेता द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष स्टाक रजिस्टर प्रस्तुत किया गया, जो अद्यतन भरा पाया गया। डीएम व एसपी द्वारा विभिन्न ब्राण्डों की मदिरा का क्यू आर कोड स्कैन करके मदिरा का सत्यापन किया गया। 
    जिलाधिकारी द्वारा विदेशी मदिरा की दुकान कुड़वार के निरीक्षण में विक्रेता से नाम पूंछने पर उसने अपना नाम विजय कुमार बताया, जो कि लाइसेन्स में अंकित नहीं पाया गया। हन्ड्रेड पाइपर ब्राण्ड के अध्धों का स्टाक रजिस्टर में मिलान करने पर भौतिक सत्यापन में 46 अध्धे के स्थान पर 22 अध्धे पाये गये, जिसके विषय में पूंछने पर विक्रेता संतोष जनक उत्तर नहीं दे सका। 
    बीयर की दुकान कुड़वार पर केन पर लगे बार कोड/क्यू आर कोड का मिलान सही पाया गया। विक्रेता को निर्देशित किया गया कि दुकान के परिसर में क्रेताओं को पीने की अनुमति न दी जाय।  सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि स्टाक रजिस्टर भरा हुआ दुकान पर रखना सुनिश्चित करें। 

विदेशी मदिरा की दुकान पर पायी गयी अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए डीएम व एसपी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित अनुज्ञापी को नोटिस निर्गत करते हुए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाय। उपरोक्त सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम, सुलतानपुर उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -


#देवरहाबाबा का अद्भुत वीडियो हुआ वायरल,देखे दिब्य संत की अनसुनी कहानी,#वायरल वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.